देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड की अगली लहर से निपटने की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं. जिससे आने वाले समय में कोई परेशानी न हो.
मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड केसों में कमी आने के बावजूद टेस्टिंग को किसी भी हाल में कम न की जाए. उन्होंने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट पूरा किये जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कोविड की अगली लहर के लिए पूर्ण तैयारियां करते हुए क्लीनिकल प्रोटोकोल के अनुसार बाल चिकित्सकों एवं नर्सों का कोविड केयर के संबंध में प्रशिक्षण करा लिए जाने के निर्देश भी दिए.