उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पुनर्निर्माण की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव बोले- चिनूक हेलीकॉप्टर उतारने के लिए बनाई जाएगी व्यवस्थाएं - देहरादून न्यूज

मुख्य सचिव की बैठक में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण को लेकर भी चर्चा हुई

मुख्य सचिव
मुख्य सचिव

By

Published : Aug 14, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून:मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय सभागार में केदारनाथ धाम के पुनर्निमाण कार्यो की समीक्षा हुई. इस बैठक में पुनर्निर्माण कार्यों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण को लेकर भी चर्चा हुई. इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य मास्टर प्लान के अनुसार समयबद्धता से पूर्ण किया जाय. साथ ही बैठक में चिनूक हेलीकॉप्टर उतारने हेतु वर्तमान में उपलब्ध हेलीपैड पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक में भी निर्देश दिये गये थे कि मास्टर प्लान में लिये गये परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जाय. जिसमें केदारनाथ पुनर्निर्माण फेज-2 के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की डीपीआर की समीक्षा पर मुख्य सचिव द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि फ्लड जोनेशन के नोटिफिकेशन का कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण कर लें. वहीं, मुख्य सचिव ने इण्डियन ऑयल कॉपरोशेन द्वारा 36 करोड़ 74 लाख के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यो यथा संगम घाट के पुनर्निर्माण, फर्स्ट एड टूरिस्ट फेसिलेशन सेन्टर तथा मन्दाकिनी के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य से सम्बन्धित प्रगति की जानकारी सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर से प्राप्त की.

वहीं, इसी क्रम में ओएनजीसी द्वारा मंदाकिनी आस्थापथ में बैठने एवं वर्षा शेड निर्माण, केदारनाथ धाम, मंदाकिनी के किनारे तथा मंदिर रोड में अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार, वाटर एटीएम की स्थापना तथा मंदाकिनी प्लाजा विकास से सम्बन्धित 32.05 करोड़ लागत की अवस्थापना सुविधाओं पर भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कार्यदायी विभागों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश दिये.

पढ़ेंः UKD संस्थापक डॉ. डीडी पंत की 101 वीं जयंती, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस साथ ही आरईसी लि. कम्पनी द्वारा 25 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से केदारनाथ मे पुनर्निर्माण एवं रूद्रप्रयाग में प्रशासनिक भवन एवं अस्पताल पुनर्निर्माण, केदारनाथ स्थित क्षतिग्रस्त पवित्र कुण्डों के विकास तथा केदारनाथ में सरस्वति नदी के किनारों एवं मन्दिर के रास्तों में अवस्थापना विकास की भी विस्तार से समीक्षा की. वहीं, मुख्य सचिव ने पावर फाइनेन्स कारपोरेशन द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत 28 करोड़ 13 लाख की लागत से किये जाने वाले म्यूजियम निर्माण, रेन शेड, गौरीकुण्ड में सुरक्षा की दृष्टि से गेट निर्माण के कार्यों की भी अद्यतन प्रगति की समीक्षा की.

इस मौके पर मुख्य सचिव द्वारा मुख्य अभियन्त लोनिवि को दिये गये कार्यों के आदेश जारी करने एवं टेण्डरिंग आदि समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए वहां पर अभियन्ताओं की तैनाती के लिए आदेश दिये हैं.

साथ ही इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भी निरन्तर अनुश्रवण करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि कुछ प्रकरण जो फारेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े हैं उनको वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र निस्तारित करें. वहीं, मुख्य सचिव ने इशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य आरकेलाजिकल सर्वे आफ इण्डिया को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details