उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने कहा- कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का वैक्सीनेशन करना आवश्यक - Mahakumbh-2021

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सख्त निर्देश दिए कि कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए.

chief-secretary-om-prakash
मुख्य सचिव ओमप्रकाश

By

Published : Feb 26, 2021, 7:12 AM IST

देहरादून:महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में महाकुंभ-2021 से संबंधित कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक ली. बैठक में उन्होंने डीएम हरिद्वार को सख्त निर्देश दिए कि कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कंट्राइंडिकेशन के मामलों को छोड़कर अन्य रिफ्यूजी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुंभ में देशभर के लोग आएगा. उनकी जिंदगी के साथ किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कंट्राइंडिकेशन के मामलों को छोड़कर जो अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें हरिद्वार कुंभ में न रखा जाए. कुंभ को देखते हुए उनका स्थानांतरण किया जाए.

पढ़ें:धर्मनगरी में धर्म के नाम रहा पूरा दिन, श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले पुलिस और पैरामिलिट्री कर्मियों का भी तुरंत वैक्सीनेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक उत्तर प्रदेश से भी 100 डॉक्टर्स एवं 148 पैरामेडिकल स्टाफ पहुंच जाएगा. उनके रहने की व्यवस्था भी अस्पतालों के आसपास सुनिश्चित की जाए. दुधाधारी आश्रम में बनाए जाने वाले अस्पताल को 15 मार्च तक फंक्शनल किया जाए. उन्होंने हरिद्वार में अन्य जनपदों से आने वाले कार्मिकों के वैक्सीनेशन स्टेटस का पता कर उनका भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने देहरादून में प्राईवेट सेक्टर के हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन में गति लाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details