देहरादून:महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में महाकुंभ-2021 से संबंधित कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक ली. बैठक में उन्होंने डीएम हरिद्वार को सख्त निर्देश दिए कि कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए.
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कंट्राइंडिकेशन के मामलों को छोड़कर अन्य रिफ्यूजी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुंभ में देशभर के लोग आएगा. उनकी जिंदगी के साथ किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कंट्राइंडिकेशन के मामलों को छोड़कर जो अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें हरिद्वार कुंभ में न रखा जाए. कुंभ को देखते हुए उनका स्थानांतरण किया जाए.