उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

मुख्य सचिव ओम प्रकाश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया.

Chief Secretary Om Prakash
Chief Secretary Om Prakash

By

Published : Jul 1, 2021, 10:36 PM IST

देहरादून:मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गुरुवार को बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाए. मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम के लिए लोक निर्माण विभाग को जुलाई के पहले हफ्ते में ही स्टाफ को तैनात करने के निर्देश दिए है.

मुख्य सचिव ने मंदाकिनी नदी पर निर्मित सुरक्षा दीवार की सुदृढ़ता और वर्तमान स्थिति की जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि केदारनाथ में सम्बन्धित व्यक्तियों हेतु भूमिधरी के अधिकार का शासनादेश हो गया है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उनके म्यूटेशन की कार्रवाई भी शीघ्र पूर्ण की जाए.

पढ़ें-DM साहिबा के पास मदद मांगने पहुंची आपदा पीड़ित, मिली डांट

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बदरीनाथ धाम में कराए जाने वाले कार्यों को ससमय प्रारम्भ कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details