देहरादून: केंद्रीय कैबिनेट सेक्रटरी की अध्यक्षता में सोमवार को रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. जिसमें उत्तराखंड से मुख्यसचिव ओम प्रकाश के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे बोर्ड के आलाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में उत्तराखंड की तरफ से मुख्य तौर पर रेलवे लाइन से प्रभावितों लोगों को मुआवजा और बिजली की लाइन के हटाने को लेकर महत्वपूर्ण विषय थे.
दोपहर को तीन बजे शुरू हुई बैठक में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के तमाम विषयों को अधिकारियों ने केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड के सामने रखा गया. बैठक को लेकर उत्तराखंड शासन की तरफ पहले ही तैयारियां की गई थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा बैठक उत्तराखंड की ओर से 2 महत्वपूर्ण विषय थे.
पढ़ें-बाइडेन की ताजपोशी पर बोले हरदा, डेमोक्रेट्स का आना भारत के लिए सुखद