उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में मुख्य सचिव ने किया ध्वजारोहण, अधिकारियों को दिलाई संविधान की शपथ - 72वां गणतंत्र दिवस

देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प दिलवाया.

uttarakhand
सचिवालय में मुख्य सचिव ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 11:26 AM IST

देहरादून: 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में अधिकारी और कर्मचारियों को संविधान की मूल अवधारणा के साथ-साथ इस शताब्दी में भारत देश के वैश्विक योगदान के बारे में प्रेरित किया. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के विकास में अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका से भी उन्हें अवगत करवाया.

सचिवालय में मुख्य सचिव ने किया ध्वजारोहण

इस मौके पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प दिलवाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत अब राष्ट्रीय बंधुत्व से वैश्विक बंधुत्व की ओर जा रहा है. इस शताब्दी में भारत देश पूरे विश्व में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ रूप में निखार कर लाएगा. जिसका प्रतिबिंब कोरोना से लड़ाई में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा

इसके अलावा मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड के परिपेक्ष में कहा कि हमें पारदर्शी सरकार और पर्वतीय क्षेत्रों के विकास को लेकर कटिबद्ध होना है. जिसके क्षेत्र में लगातार काम भी किया जा रहा है. अभी इसमें और अधिक गति से काम करने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details