उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड के हालातों को लेकर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - Chief Secretary Omprakash reviewed the meeting

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की.

Chief Secretary Om Prakash
कोविड के हालातों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

By

Published : May 6, 2021, 8:16 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड-19 के संबंध में प्रदेश स्तर के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दवाओं, ऑक्सीमीटर आदि की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोविड के प्रसार को रोकने हेतु एनफोर्समेंट पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से चेक किया जाए, ताकि उनकी ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सके. बॉर्डर चेक पोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. मुख्य सचिव ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पेशेंट की लगातार माॅनिटरिंग की जाए.

पढे़ं-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

मुख्य सचिव ने विभिन्न प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों के उच्चाधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. जिसमें उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को ऑक्सीजन एवं रेमिडिसिविर की आपूर्ति का आश्वासन देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा रेमेडिसिविर के लिए उपलब्ध कराए गए फाॅर्मेट में प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराया जाए, ताकि आवश्यकता के अनुसार रेमेडिसिविर उपलब्ध करायी जा सके.

पढे़ं-चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पतालों द्वारा पोर्टल पर रियल टाइम डाटा अपलोड किए जाने के साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने सभी अस्पतालों को जन सम्पर्क अधिकारी यानी पीआरओ नियुक्त किए जाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details