देहरादूनःमुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अल्पसंख्यक बाहुल्य स्कूलों और मदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 27 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को पास किया. मुख्य सचिव ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 268 विद्यालयों और मदरसों (267 विद्यालय और राज्य का एकमात्र अनुदानित रुड़की में स्थित मदरसा रहमानिया) में 916 स्मार्ट क्लास रूम के लिए 26 करोड़ 85 लाख 98 हजार 680 रुपए के प्रस्ताव को पास किया. मुख्य सचिव ने कहा कि वो तकनीकी शिक्षण संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन शिक्षण संस्थानों में कम से कम 25 प्रतिशत छात्र संख्या अल्पसंख्यक हो.