उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक - मुख्य सचिव ओम प्रकाश न्यूज

मुख्य सचिव ओम प्रकाश समय-समय पर कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ने कुंभ निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. ताकि कुंभ के सभी कार्य समय से पूरे हो सके.

Haridwar Kumbh Mela 2021
हरिद्वार महाकुंभ 2021

By

Published : Dec 5, 2020, 6:20 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में कुम्भ मेला 2021 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनके कार्यों की दूसरी किस्त हेतु शीघ्र डिमांड भेजे जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट एवं डिमांड सोमवार तक शासन को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि दूसरी किस्त शीघ्र जारी की जा सके.

पढ़ें-कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते

उन्होंने प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार और प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं. इस बैठक में सचिव आरके सुधांशु, शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, सौजन्या, मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details