देहरादून: नमामि गंगे के अंतर्गत आने वाली राज्य सरकार की गंगा समिति की सातवीं बैठक गुरुवार मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता में हुई है. इस दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि योजना का उद्देश्य तभी पूर्ण माना जाएगा तक गंगा नदी और घाटों में स्वच्छता की पुष्टि तीर्थयात्री खुद करें. गंगा सफाई को लेकर सख्ती दिखाते हुए मुख्य सचिव कहा कि वह कागजी आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते हैं.
बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से आउटकम बेस कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि उसका लाभ सीधा दिखाई दे. उन्होंने पूर्ण किए गए कार्यों को जनता में प्रसारित करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा बैठक में सभी जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि एनजीटी के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक पखवाड़े में नमामि गंगे योजना की समीक्षा की जाए. जिसमें निर्माणाधीन एसटीपी ट्रीटेड सिविल सीवेज के मानकों की जांच और घाटों की सफाई की निरंतर मॉनिटिंरिग की जाए.