देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में कुंभ मेला-2021 को लेकर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न की गई. इस दौरान विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. साथ ही लगभग 300 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ-2021 के आयोजन को लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कार्य आवश्यक हैं उन्हें समय रहते पूरा करा लिया जाए. साथ ही मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी फरवरी के अंत तक आपरेशनल कर दिया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्याें के लिए सेंट्रलाइज्ड टेंडर निकाला जाए. साथ ही महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को टेंडर समिति में रखा जाए.