देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में नमामि गंगे परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को नमामि गंगे परियोजना के कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल जीवन मिशन ग्रामीण-शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और शहरी के अलावा नमामि गंगे परियोजना से संबंधित कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
पेयजल निगम और जल संस्थान ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न सेक्टर से वित्त पोषित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और अद्यतन विवरण से मुख्य सचिव संधू को अवगत कराया. वहीं, मुख्य सचिव ने पेयजल निगम, जल संस्थान और संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज प्रबंधन, सैनिटेशन और तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण से संबंधित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और मानकों का ध्यान रख कर तेजी से करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में NSA अजीत डोभाल से मिले सीएम धामी, बॉर्डर एरिया को लेकर चर्चा