देहरादून:सावन महीने में कई श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए शासन स्तर पर तमाम व्यवस्थाएं की गई है, लेकिन मानसून के कहर के सामने सारी व्यवस्थाएं फीकी नजर आ रही है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शासन-प्रशासन के सामने खराब मौसम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.
इनदिनों प्रदेश में मानसून चरम पर है. ऐसे में आपदा जैसी स्थिति बनने का खतरा और बढ़ गया है. जिसका असर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर भी पड़ रहा है. बारिश से कई संपर्क मार्गों में मलबा आने से बंद हो गई है. जो शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है. वहीं, शासन-प्रशासन के सामने मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना चुनौती बना हुआ है.