देहरादून:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल साल 2020-21 वार्षिक बजट पेश करेंगी. इस बार का उत्तराखंड के लिहाज के बेहद खास है. 2021 महाकुंभ की बात करें या फिर हिमालय राज्य उत्तराखंड को ग्रीन बोनस की. केंद्रीय बजट को लेकर राज्य सरकार की टकटकी दिल्ली की ओर लगी है.
आम बजट से उत्तराखंड को है बड़ी उम्मीदें. पढ़ें- कुमाऊं की शांत वादियों में घुला अपराध का जहर, 1240 शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट प्रदेश के लिए बेहद खास है. जहां तक महाकुंभ की बात है तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पहले ही केंद्र सरकार में उच्चतम स्तर पर महाकुंभ को लेकर वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिनको लेकर उन्हें कल प्रस्तुत होने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. तो वहीं, प्रदेश में मेडिकल कॉलेज सहित तमाम संरचनात्मक विकास को लेकर भी प्रदेश सरकार को बहुत उम्मीद है.