देहरादून:उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर अक्सर शिकायतें आती रही हैं. इसको लेकर कई सफेदपोश भी आरोपों के घेरे में घिरते रहे हैं. इस बीच मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सख्ती जाहिर की है. मुख्य सचिव ने इस मामले पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
प्रदेश में अवैध खनन के मामले को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रदेश भर में अवैध खनन और परिवहन और रोकने के लिए कहा है. बता दें उत्तराखंड में अवैध खनन हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. तमाम सरकारों में अवैध खनन कराए जाने को लेकर आरोप भी लगाए जाते रहे हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.