उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव ने दिखाई सख्ती, दिए कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव ने सख्ती दिखाई है. मुख्य सचिव ने इस तरह के मामलों में सख्त निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं.

By

Published : Nov 18, 2021, 9:59 PM IST

chief-secretary-dr-ss-sandhu-strict-regarding-illegal-mining-in-uttarakhand
अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव ने दिखाई सख्ती

देहरादून:उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर अक्सर शिकायतें आती रही हैं. इसको लेकर कई सफेदपोश भी आरोपों के घेरे में घिरते रहे हैं. इस बीच मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सख्ती जाहिर की है. मुख्य सचिव ने इस मामले पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

प्रदेश में अवैध खनन के मामले को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रदेश भर में अवैध खनन और परिवहन और रोकने के लिए कहा है. बता दें उत्तराखंड में अवैध खनन हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. तमाम सरकारों में अवैध खनन कराए जाने को लेकर आरोप भी लगाए जाते रहे हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं

उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के अंतर्गत खनिजों के अवैध खनन परिवहन और भंडारण की प्रभावी रोकथाम और इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाए जाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इस मामले पर मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक, महानिदेशक भूतत्व और खनिजकर्म इकाई, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, आज सभी जिलाधिकारियों को भी आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details