उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण के निर्देश, मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक - सीएम हेल्पलाइन

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (review meeting with officials) की और सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर आने वाली शिकायतों और निस्तारण को लेकर जानकारियां ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के कुछ जरूरी सुझाव भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 6:25 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सोमवार को सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की (review meeting with officials). मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का उद्देश्य आमजन को समस्याओं को दूर करना है. यदि निर्धारित समय के अंदर आम नागरिकों की वास्तविक शिकायतों को दूर नहीं किया जा सके तो इतने बड़े सिस्टम का क्या फायदा?

उन्होंने कहा कि जो इस सिस्टम से जुड़ा है, प्रतिदिन पोर्टल या अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए कार्य करेंगे तो सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. मुख्य सचिव ने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो जाता, शिकायत को निस्तारित नहीं माना जायेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि L3 लेवल में विभागाध्यक्ष को शामिल नहीं किया गया है, वे विभाग विभागाध्यक्ष को इसमें जरूर शामिल कर लें. इसके साथ ही जहां L1 से L4 तक लेवल में कहीं भी कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता है, तो अगले एक सप्ताह में कर लिया जाए.
पढ़ें-भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का CM धामी ने किया शिलान्यास, काली नदी पर बनेगा 110 मीटर लंबा ब्रिज

मुख्य सचिव ने शिकायतों के निस्तारण में स्पेशल क्लोज कैटेगरी का भी निरंतर समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए. कहा कि वास्तविक शिकायतों को स्पेशल क्लोज न किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी यह भी देखना सुनिश्चित करें कि किस प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही हैं, उनकी श्रेणी तय कर लें. यदि एक प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही हैं तो इसका मतलब हमारे सिस्टम में कमी है, जिसके परिवर्तन की आवश्यकता है. ऐसे प्रकरण चिन्हित कर सिस्टम में सुधार लाया जाए.

उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के नोडल विभाग आईटीडीए को भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन कर रहे विभागों को सबसे ऊपर रखते हुए रैंकिंग लिस्ट विभागों को भेजी जाए. विभाग अभियान चलाकर इन शिकायतों का निस्तारण करे. साथ ही साप्ताहिक समीक्षा की जाए ताकि शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details