देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को सुविधा संपन्न बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं तमाम कार्यों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसमें गैरसैंण में आधारभूत सुविधाओं के लिए समय से जरूरी कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए गए.
आने वाले दिनों में चकाचक दिखेगा गैरसैंण, मुख्य सचिव ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - development works in Gairsain
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने गैरसैंण के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा.
गैरसैंण अवस्थापना विकास कार्यों के लिए सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को समय से जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए भी कहा गया. बता दें कि राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अवस्थापना विकास के लिए प्रयास करती रही है और इसके लिए समय-समय पर सरकार की तरफ से बजट भी जारी किया जाता रहा है. इन्हीं कामों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' बीजेपी की जीत का 'फॉर्मूला'! 'डेमोग्राफी चेंज' साबित होगा बड़ा 'हथियार'
बैठक के दौरान गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर एलईडी लाइट लगाए जाने, क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजमार्गों पर भी लाइटों की व्यवस्था करने की बात कही गयी. वहीं आसपास के आवासीय क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्र में भी सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश दिए गए. बता दें कि गैरसैंण में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रही है. जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का स्वरूप बदला-बदला सा नजर आ सकता है. गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग राज्य गठन के बाद से ही चली आ रही है. जिसके बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी.