देहरादून:74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं के अनुसार हमेशा कार्य करेगा. मुख्य सचिव ने कहा प्रदेशवासियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए शासन हमेशा ही प्रयासरत रहेगा. उन्होंने कहा पहाड़ के विकास के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है.
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यसचिव ने प्रदेशवासियों की दी बधाई. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कृषि प्रासंगिक हो गई है. यह सॉफ्ट ऑब्जर्वर की तरह है. उन्होंने कहा भारत और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कोरोना के कारण झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी प्रतिकूल प्रविष्टि आई है. ऐसी परिस्थिति में कृषि क्षेत्र में ही एकमात्र उम्मीद नजर आती है. उन्होंने कहा 60 फीसदी से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है. कृषि के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में समग्र विकास की भी आवश्यकता है. पढ़ें-गांधी जयंती पर राज्य के सभी कॉलेज 4जी नेटवर्क से जुड़ेंगे: धन सिंह रावत
उन्होंने अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के बारे में बोलते हुए कहा कि विगत दिनों कोरोना के कारण बाहर से काफी उत्तराखंड वासी वापस आए हैं. उनकी चिंता करनी है. कोरोना के कारण प्रदेश में रिवर्स पलायन हुआ है. जिनके लिए प्रदेश में ही संसाधन जुटाने की आवश्यकता है.
पढ़ें-ग्रामीणों ने खटखटाया विधायक का दरवाजा, युवती की सकुशल बरामदगी की मांग
उन्होंने कहा शासन को यह सुधारात्मक कार्य करने का एक स्वर्णिम अवसर मिला है. सभी सुधार कार्यक्रम जनसंवाद से क्रियान्वित किए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं से संवाद की परंपरा कायम है. यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. बेरोजगारों से बातचीत कर उनकी उन्नति के लिए योजनाएं शुरू की जा रही हैं.