उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat Impact: स्क्रैप घोटाले पर निगम कर्मचारियों को नोटिस जारी, 3 दिन में देना होगा जवाब - ऋषिकेश समाचार

ऋषिकेश नगर निगम में स्क्रैप घोटाले की खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता से चलने के बाद मुख्य नगर आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लिया है. नगर आयुक्त ने स्क्रैप घोटाले के मामले में सहायक नगर आयुक्त समेत 3 लोगों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है.

स्क्रैप घोटाले पर निगम कर्मचारियों को नोटिस जारी

By

Published : Jun 25, 2019, 7:55 PM IST

ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ऋषिकेश नगर निगम में स्क्रैप घोटाले की खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद मुख्य नगर आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने मामले में तीन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है.

ऋषिकेश नगर निगम में स्क्रैप घोटाले को लेकर निगम के कर्मचारियों को नोटिस जारी.

गौर हो कि बीते 18 जून को नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त के आदेश के बाद निगम के कर्मचारियों ने शहर में लगे अवैध फ्लैक्स, फोल्डिंग बैनर और यूनीपोल को जब्त करने का कार्य शुरू किया था. जिसके लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी. जिस पर टीम ने क्षेत्र में लगे सभी अवैध यूनीपोल, फ्लैक्स और होर्डिंग को हटाते हुए सामान जब्त कर लिया था.

ये भी पढे़ंःविधानसभा सत्रः मुख्यमंत्री के 'दिन' को लेकर हंगामा, कांग्रेस बोली- 2 साल में नहीं आया सोमवार

इतना ही नहीं निगम के ही एक कर्मचारी ने महापौर सहित विभागीय मंत्रालय तक स्क्रैप घोटाले की लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने गठित टीम पर बिना नीलामी प्रक्रिया अपनाए ही आने-पौने दामों पर स्क्रैप को अपने चहेते कबाड़ के व्यवसाई को बेचने का आरोप लगाया था.

वहीं, मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए स्क्रैप घोटाले के मामले में सहायक नगर आयुक्त समेत 3 लोगों को स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ नोटिस जारी करने के बाद भी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. मामले पर किसी भी तरह की धांधली मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details