उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में मुख्य नगरायुक्त ने किया कमेटियों का गठन, कर्मचारियों की होगी निगरानी - ऋषिकेश हिंदी समाचार

मुख्य नगर आयुक्त एनएस क्युरियाल ने दो कमेटियों का गठन किया है. एक महिला उत्पीड़न के लिए और दूसरी 50 वर्ष से अधिक की उम्र के कर्मचारियों पर ध्यान रखेगी.

मुख्य नगर आयुक्त ने किया दो कमेटियों का गठन

By

Published : Nov 19, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:36 PM IST

ऋषिकेश: शहर के नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है, जिसमें एक कमेटी महिला उत्पीड़न की शिकायत के लिए बनाई है. वहीं, दूसरा उन कर्मचारियों के लिए बनाई गई है जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वह कार्य करने में असमर्थ हों. दोनों टीमें लगातार कर्मचारियों पर नजर बनाए रखेंगी.

वहीं, मुख्य नगर आयुक्त एनएस क्युरियाल ने बताया कि नगर निगम में उनके द्वारा दो कमेटियों बनाई गई हैं, जिसमें पहली कमेटी का गठन महिला कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे महिलाएं स्वतंत्र भाव से बिना किसी दबाव के काम करें. इस दौरान अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी महिलाओं का उत्पीड़न करता है तो महिलाएं मामले को समिति की समक्ष उठा सकती हैं.

मुख्य नगर आयुक्त ने किया दो कमेटियों का गठन.

ये भी पढ़ें:ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग से लोग परेशान, नेता प्रतिपक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

उधर, दूसरी कमेटी का जिक्र करते हुए क्युरियाल ने बताया कि निगम के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नाम स्क्रीनिंग कमेटी है. उन्होंने ने बताया कि ये कमेटी 50 वर्ष से अधिक हो चुके कर्मचारियों पर नजर रखेगी और इसकी रिपोर्ट बनाकर समिति को भेजेगी. जिससे इन कर्मचारियों को सेवा मुक्तकर नई भर्ती की जा सके और निगम का कार्य प्रभावित न हो.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details