देहरादून:प्रदेश में प्रकृति का पर्व हरेला आज से शुरू हो चुका है. हरेला प्रकृति से स्थानीय लोगों के जुड़ाव, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है और उत्तराखंडवासी उत्साह से इस पर्व को मनाते हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेववासियों से आह्वान किया है कि वे आज पर्व से जुड़कर एक पौधा अवश्य लगाएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर लोगों से जुड़ने की अपील की.
उन्होंने कहा कि हरेला परंपरागत पर्व है. यह हमारे संस्कार, परंपरा और पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व को दर्शाता है. हरियाली के महत्व को हर कोई समझता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति के चक्र को मजबूत बनाने, जल, जमीन, जंगल, स्वास्थ्य को बचाने के लिए पेड़ों का महत्व हम सब समझते हैं. इसलिए हमारे बुजुर्गों ने हमारे ऋषि-मुनियों ने ऐसे पर्व मनाने की परंपरा शुरू की थी. उन्होने लोगों से अपील की कि आज एक पौधा जरूर लगाएं. अपने घरों में भी पौधे लगा सकते हैं.