उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं - Dehradun news

आज हरेला है. उत्तराखंड में आज से हरेला पर्व शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आज एक पौधा जरूर लगाएं. हरेला पर्यावरण संरक्षण का पर्व है.

ETV BHARAT
हरेला पर्व पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील

By

Published : Jul 16, 2020, 8:21 AM IST

देहरादून:प्रदेश में प्रकृति का पर्व हरेला आज से शुरू हो चुका है. हरेला प्रकृति से स्थानीय लोगों के जुड़ाव, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है और उत्तराखंडवासी उत्साह से इस पर्व को मनाते हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेववासियों से आह्वान किया है कि वे आज पर्व से जुड़कर एक पौधा अवश्य लगाएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर लोगों से जुड़ने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हरेला परंपरागत पर्व है. यह हमारे संस्कार, परंपरा और पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व को दर्शाता है. हरियाली के महत्व को हर कोई समझता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति के चक्र को मजबूत बनाने, जल, जमीन, जंगल, स्वास्थ्य को बचाने के लिए पेड़ों का महत्व हम सब समझते हैं. इसलिए हमारे बुजुर्गों ने हमारे ऋषि-मुनियों ने ऐसे पर्व मनाने की परंपरा शुरू की थी. उन्होने लोगों से अपील की कि आज एक पौधा जरूर लगाएं. अपने घरों में भी पौधे लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया 'पहाड़ बचाओ-पेड़ लगाओ' का नारा, किसानों को लेकर कही ये बात

वहीं, दूसरी तरफ देहरादून के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया है कि जिले में आज 2.17 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्राम रायपुर स्थल पर पहला पौधा रोपित करके करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details