उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने अपने आवास के आसपास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को दिया संदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यानी रविवार की सुबह सीएम आवास और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गमलों, नालियों और जल भराव होने वाले स्थानों का निरीक्षण किया.

dehradun
मुख्यमंत्री ने किया सीएम आवास का दौरा

By

Published : Jul 19, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:17 PM IST

देहरादून: राजधानी में कोरोना महामारी के बीच डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में प्रदेश सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने आवास और कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई का जायजा भी लिया.

सफाई व्यवस्था का जायजा लेते सीएम.

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यानी रविवार की सुबह सीएम आवास और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गमलों, नालियों और जल भराव होने वाले स्थानों का निरीक्षण किया. वहीं, जिन गमलों में पानी भरा था उसे खाली किया. पानी की टंकियों की साफ-सफाई को भी देखा.

मुख्यमंत्री ने किया टंकी का निरीक्षण.

ये भी पढ़ें: धड़ल्ले से हो रही 'रेमडेसिविर' दवा की कालाबाजारी, सोने की तरह बढ़ीं कीमतें

वहीं, सीएम ने प्रदेश वासियों से डेंगू को लेकर सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा, कि अब सभी को कोरोना के साथ ही डेंगू को लेकर भी सावधान रहना होगा. डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है. इसके लिए हमें अपने घरों के आसपास पानी का ठहराव नहीं होने देना है. उन्होंने लोगों से कहा, कि प्रत्येक रविवार को मात्र 15 मिनट का समय निकाल कर पूरे घर की सफाई करें. लोग रविवार के दिन घर की सफाई कर डेंगू को बढ़ने से रोक सकते हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता का योगदान बहुत जरूरी है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details