देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम बजट में 6 स्तम्भ हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है. उन्होंने आगे कहा कि आम बजट से भारत का विकास बढ़ेगा. साथ ही आम बजट रोजगार भी बढ़ाएगा. बजट में प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति झलक रही है.
आत्मनिर्भर भारत के सपने की नींव मजबूत करने वाला बजट. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को और उसकी आधारशिला को मजबूत करने वाला बजट है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान हेल्थ वर्कर्स के काम की भी सराहना की है. जल जीवन मिशन को शहरी क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया. जिसके तहत आगामी 5 सालों में सभी घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंच जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत की गई है जो स्वच्छ भारत और सुरक्षित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा. वहीं, स्वच्छ भारत अभियान 2.0 शुरू किया जाएगा. माइक्रो इरीगेशन फंड 10,000 करोड़ रुपए किया गया है. साथ ही देश की 1000 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-Nam) प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है. 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. इससे उत्तराखंड को भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. विपरीत परिस्थितियों में जो बजट पेश किया गया है वह काफी लोकप्रिय है. यह बजट बहुत ही समावेशी होने के साथ ही कल्याणकारी है.
पढ़ें:बड़ी राहत : जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह ₹ 1.2 लाख करोड़ रहा
उन्होंने बताया कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान पर बहुत अधिक फोकस किया गया है. पिछले बजट से भी ये काफी बेहतर बजट है. स्वस्थ और निरोगी रहने वाली कल्पना को साकार करने वाला बजट है.