उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - doiwala news update

कृषि विभाग द्वारा डोईवाला के माजरी ग्रांट में 21 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में आईएमए (एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना) का शुभारंभ किया जाएगा.

डोईवाला
21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

By

Published : Oct 19, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 3:53 PM IST

डोईवाला: 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. माजरी ग्रांट के आईएमए विलेज घोषित होने पर कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की किसानों को जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा.

कृषि विभाग द्वारा डोईवाला के माजरी ग्रांट में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में आईएमए (एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना) का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं, आईएमए विलेज के अंतर्गत राज्य स्तरीय समारोह में कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, नाबार्ड चेयरमैन के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

ये भी पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण के लिए भूमि की आवश्यकता

राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अपने डोईवाला विधानसभा के माजरी ग्रांट ग्राम सभा में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में आईएमए विलेज योजना के शुभारंभ के साथ-साथ के विकास योजनाओं की शिलान्यास करेंगे. माजरी ग्रांट को आईएमए विलेज घोषित होने पर कृषि विभाग द्वारा कई योजनाएं लागू की जाएंगी. जिनका सीधा सीधा लाभ किसानों को होगा.

ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि ग्राम सभा में कृषि विभाग द्वारा 21 अक्टूबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे और कृषि विभाग के सभी अधिकारी इसमें मौजूद रहेंगे. कृषि विभाग द्वारा आयोजित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएंगी. वहीं, माजरी ग्रांट ग्राम सभा को आईएमए विलेज घोषित होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री और कृषि विभाग का धन्यवाद दिया. कृषि विभाग द्वारा लागू विकास योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा. साथ ही माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत को एक नई पहचान मिलेगी.

Last Updated : Oct 19, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details