उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए रवाना हुए सीएम, मुख्य सचिव बोले- उत्तराखंड में हुआ बेहतरीन कार्य - National Ganga Council Meeting News

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रवाना हो गए हैं. कानपुर में होने जा रही नेशनल गंगा काउंसिल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

राष्ट्रीय गंगा परिषद न्यूज National Ganga Council Meeting News
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह

By

Published : Dec 13, 2019, 8:37 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रवाना हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में गंगा की सफाई को लेकर पिछले सालों में बेहतरीन काम किया है. जिसके चलते बैठक में उत्तराखंड का बेहतरीन प्रदर्शन रहने वाला है.

बता दें कि कानपुर में होने जा रही नेशनल गंगा काउंसिल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य में नमामि गंगा मिशन का रिपोर्ट कार्ड नीति आयोग के सामने रखेंगे.

जानकारी देते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह

ये भी पढ़े:NGT के आदेश पर 10 साल पुराने वाहनों को लेकर फिर टला फैसला, RTA की बैठक स्थगित

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी उत्तराखंड में गंगा की सफाई को लेकर बेहतरीन कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा सफाई की दिशा में सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ घाटों के निर्माण और साफ-सफाई को लेकर भी प्रदेश में काफी काम हुआ है. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऑडिट के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए थे. उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों को देखते हुए मिशन गंगा में उत्तराखंड की अच्छी प्रगति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details