ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में बनकर बने नए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में मौजूद सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की जमकर तारीफ की.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वकांक्षी योजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का पहला रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है, ऋषिकेश में बना रेलवे स्टेशन बेहद ही खूबसूरती से बना गया है. इस स्टेशन के द्वार पर भगवान शिव की मूर्ति बनाई गई है, जो आध्यात्म से का अनुभव कराती है. वहीं, इस स्टेशन के आस पास 90 फीसदी हरियाली है, जो कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देती है. यह रेलवे स्टेशन 250 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.