देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को वन विभाग द्वारा तैयार की गई वन एवं वन्य जीव हेल्पलाइन नंबर-1926 का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस हेल्पलाइन की को, शुरुआत वनों की सुरक्षा और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में की गई प्रभावी पहल बताया है.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा यह हेल्पलाइन आम जनता को वन एवं वन्य जीवों के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान में तभी कारगर साबित होगी, जब विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत