उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने मसूरी और सुरकंडा देवी रोपवे के निर्माण में तेजी लाने दिए निर्देश - उत्तराखंड न्यूज

रोपवे प्रोजेक्ट पर जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री ने बताया कि मसूरी और सुरकंडा देवी रोपवे के निर्माण में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पूर्णागिरि रोपवे का कार्य प्रगति पर है.

समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 6, 2019, 7:32 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभागीय मंत्री समेत सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पर्यटन विभाग की तमाम लंबित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें खासतौर से 13 जिले 13 डेस्टिनेशन और रोपवे योजनाओं पर चर्चा की गई.

बैठक में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जो नए थीम बेस्ट डेस्टिनेशन का विकास किया जाना है उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने विभाग से जल्द ही सुनियोजित योजना बनाने के निर्देश दिए. विभाग द्वारा सीएम को बताया गया कि नए डेस्टिनेशन के लिए जल्द ही मास्टर प्लान तैयार कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की तय समय के भीतर कार्य धरातल पर दिखना चाहिए.

पढ़ें- देहरादून: बिना अनुमति के रैली निकालने पर ABVP छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज

बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन को लेकर प्रथम चरण में कार्यों का विवरण कर दिया गया है. जिसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को 50-50 लाख रुपए भी दिए जा रहे हैं. इसी के साथ विभाग ने 6 तकनीकी परामर्श दाताओं को भी इनपेनल किया गया है, ताकि कार्य तेज गति से हो सके.

रोपवे प्रोजेक्ट पर जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री ने बताया कि मसूरी और सुरकंडा देवी रोपवे के निर्माण में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पूर्णागिरि रोपवे का कार्य प्रगति पर है. केदारनाथ रोपवे के लिए विभाग ने आंतरिक और सिस्मिक सर्वे कराया गया है. साथ ही नैनीताल और यमुनोत्री के लिए भी काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details