उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, 11 पार्टी कार्यकर्ताओं को बांटा दायित्व

दायित्व की इस सूची में 11 कार्यकर्ताओं में से 2 को कैबिनेट मंत्री स्तर और अन्यों को राज्यमंत्री स्तर के दायित्व दिए गए हैं.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat news
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Dec 1, 2020, 9:15 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को सरकार में दायित्व दिया है. दायित्व की इस सूची में 11 कार्यकर्ताओं में से 2 को कैबिनेट मंत्री स्तर और अन्यों को राज्यमंत्री स्तर के दायित्व दिए गए हैं.

कैबिनेट मंत्री स्तर के दायित्व

  • कपकोट के पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया को राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • विनय रोहिला को राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

राज्य मंत्री स्तर के दायित्त्व

  • पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को उत्तराखण्ड औषधीय पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • हरिद्वार से संजय सहगल को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • देहरादून के राजपाल सिंह रावत को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • अल्मोड़ा के गोविन्द पिल्खवाल को उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • उत्तरकाशी के जगवीर सिंह भण्डारी को राज्य बागवानी बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • हल्द्वानी के तरूण बंसल को राज्य स्तरीय उद्योग मित्र परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • टिहरी गढ़वाल के संजय नेगी को उत्तराखण्ड अन्य पिछडा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • ऋषिकेश के सुरेन्द्र मोघा को समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है.
  • इसके अतिरिक्त रिटायर्ड ले. जनरल जयवीर सिंह नेगी को सलाहाकार, मुख्यमंत्री सैन्य एवं सीमांत क्षेत्र सुरक्षा बनाया गया है.

मुख्यमंत्री ने सभी दायित्व धारकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निर्वहन करेंगे. उनके अनुभवों का लाभ प्रदेश को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों व जनहित में किये गये कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने की भी अपेक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details