देहरादूनः उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही पलायन एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. इन 20 सालों में प्रदेश के करीब 1700 गांव आज खाली हो चुके हैं, जबकि, बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया, लेकिन कोई भी सरकार पलायन पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पाई. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलायन के गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने पलायन पर लगाम लगाने के लिए योजनाएं लाने की बात कही.
गौर हो कि पलायन आयोग के माध्यम से किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पहाड़ से 55 फीसदी से ज्यादा पलायन हुआ है. यानी प्रदेश के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों ने रोजगार की तलाश में मैदानी इलाकों जैसे दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी का रुख किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार लगातार पलायन पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए पलायन आयोग का गठन किया है.