उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से हुए डिस्चार्ज - कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद दून मेडिकल कॉलेज से दिल्ली एम्स रेफर किया गया था.

chief-minister-trivendra-singh-rawat-
chief-minister-trivendra-singh-rawat-

By

Published : Jan 2, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 4:01 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद सीएम, उनकी पत्नी और बेटी को बीते दिनों बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देहरादून में ही होम आइसोलेशन में थे. 27 दिसंबर 2020 को हल्का सा बुखार आने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया था. वहीं, जानकारी देते हुए सीएम के फिजीशियन डॉ एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनकी सभी जांचें सामान्य आई हैं. फिलहाल वे कुछ समय के लिये नई दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन में रहेंगे.

पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए BSF के जवान रंजीत सिंह, दिल्ली की गारद ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

डॉक्टरों की सलाह के बाद 28 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एम्स दिल्ली में मेडिकल जांच के लिए भर्ती करवाया गया था. वहां पर मुख्यमंत्री की सेहत में लगातार तेजी से सुधार हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री को आज शनिवार को एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details