उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थानों में बन रहा ECO पार्क, मनोरंजन संग मिलेगा रोजगार - उत्तराखंड वन विभाग की पहल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थानों में वन विभाग की पहल पर बनाए जा रहे इको पार्क का निरीक्षण किया. वन विभाग द्वारा तकरीबन दो हेक्टेयर जमीन पर बनाए जा रहे इस पार्क में बच्चों, जवान और बुजुर्गों के लिए झूले, व्यायाम के उपकरण और टहलने की व्यवस्थाएं की गई हैं.

eco park in doiwala
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईको पार्क का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 30, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 3:46 PM IST

डोईवाला: विधानसभा के थानों क्षेत्र में वन विभाग की पहल पर बनाए जा रहे इको पार्क का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण किया और वन विभाग के अधिकारियों को इको पार्क के बेहतर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विधानसभा के थानों में बनाया जा रहा इको पार्क उनकी घोषणा पत्र में शामिल है. वो इस पार्क को बच्चों, युवाओं और बुजुर्ग लोगों के लिए एक बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं. जहां पर बच्चे मनोरंजन कर सकें, युवा व्यायाम कर सकें और बुजुर्ग यहां पर बैठकर समय व्यतीत कर सकें.

थानों में बन रहा ECO पार्क

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लच्छीवाला पर्यटन स्थल को नेचर पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां पर ऐसे संसाधन जुटाए जा रहे हैं, जहां पर पर्यटक आकर परिवार के साथ मनोरंजन कर सकें और रोजगार के साधन भी अर्जित हो सकें.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दिखा छठ महापर्व का रंग, अस्तगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

बता दें कि थानों में वन विभाग की पहल पर इको पार्क की स्थापना की जा रही है. तकरीबन 2 हेक्टेयर क्षेत्र में इको पार्क को बनाया जा रहा है. इस इको पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्राकृतिक ट्रैक, सोलर लाइट, फुलवारी और बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके.

Last Updated : Nov 30, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details