डोईवाला: विधानसभा के थानों क्षेत्र में वन विभाग की पहल पर बनाए जा रहे इको पार्क का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण किया और वन विभाग के अधिकारियों को इको पार्क के बेहतर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विधानसभा के थानों में बनाया जा रहा इको पार्क उनकी घोषणा पत्र में शामिल है. वो इस पार्क को बच्चों, युवाओं और बुजुर्ग लोगों के लिए एक बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं. जहां पर बच्चे मनोरंजन कर सकें, युवा व्यायाम कर सकें और बुजुर्ग यहां पर बैठकर समय व्यतीत कर सकें.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लच्छीवाला पर्यटन स्थल को नेचर पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां पर ऐसे संसाधन जुटाए जा रहे हैं, जहां पर पर्यटक आकर परिवार के साथ मनोरंजन कर सकें और रोजगार के साधन भी अर्जित हो सकें.