देहरादून: 2021 हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ की भव्य तैयारियों में त्रिवेंद्र सरकार जुटी हुई है. इन तैयारियों के बीच कुंभ से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. हरीश रावत सरकार द्वारा जारी हुए शासनादेश को लेकर एक बड़ा विवाद छिड़ सकता है. दरअसल, हरीश रावत सरकार ने साल 2016 में शासनादेश जारी कर हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड से गुजरने वालीं गंगा नदी को स्कैप चैनल (नहर) का दर्जा दिया था. ETV BHARAT से खास बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय रखी.
सीएम रावत के मुताबिक किसी नदी का नाम या किसी जगह का नाम बदलने से उसका महत्व कम नहीं हो जाता. अगर लोगों को ऐसा लगता है कि हरिद्वार की हरकी पैड़ी का नाम बदलकर नहर करना हिंदू धर्म और आस्था के खिलाफ है तो, वह इस पर एक बार फिर से विचार करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले को किसी भी विवाद में नहीं आने देंगे, लिहाजा जल्द ही उसको लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. सभी साधु-संतों, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों की भावनाओं का ख्याल भी रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री रावत की बातों से साफ है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नहीं चाहते कि कुंभ मेले से पहले किसी भी तरह का कोई विवाद खड़ा हो. ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही है कि सीएम त्रिवेंद्र इस पर जल्द ही कोई फैसला लेकर इस विवाद का पटाक्षेप जल्दी कर देंगे.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार पर बोले सीएम- जल्दी के लिए भी समय की जरूरत