उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट किया स्वीकृत - उत्तराखंड में विकास कार्य

प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कई विकास कार्य किए जाने है, जिनके लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट की स्वीकृति दी.

uttarakhand news
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Dec 10, 2020, 10:50 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को प्रदेश भर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी. इसमें हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में कुछ नए वार्डों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति दी. वहीं, महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालयों के निर्माण के लिए भी बजट की स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद हरिद्वार में जिला महिला चिकित्सालय में 200 शैय्यायुक्त मातृ और शिशु वार्ड के निर्माण कार्य के लिये प्रथम किस्त के रूप में 7 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना के लिये प्रथम किश्त के रूप में 56 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें-हड़ताल पर तकरार, डॉक्टर बोले- सरकार के आदेश से नहीं पड़ता कोई फर्क

मुख्यमंत्री रावत ने विकासखंड भटवाड़ी के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिक सौड़ में बहुउदेश्यीय भवन के निर्माण के लिए 10 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही देहरादून से मसूरी ट्रैकिंग मार्ग के सौन्दर्यीकरण के लिए 75.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही 30 लाख अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की.

इसके साथ ही जनपद पौड़ी के विकासखंड कोट के ग्राम घिड़ी में दो कक्षों के विश्राम गृह के निर्माण कार्य के लिए 24.63 लाख, विधानसभा क्षेत्र कलियर के वट वृक्ष शहीद स्मारक जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को फांसी दी गयी थी, उक्त शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण किये जाने के लिए 15.55 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई. पर्यटन विभाग के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में 34 नग अस्थायी फ्लैक्सी शौचालयों का निर्माण और मरम्मत के लिए 18.98 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details