देहरादून: उत्तराखंड में उठा सियासी बवंडर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून वापस लौट चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज (9 मार्च) सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे. ऐसी भी चर्चा है कि वो अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
उत्तराखंड में सियासी संकट: आज ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम त्रिवेंद्र - राज्यपाल से मुलाकात कर सकते सीएम त्रिवेंद्र
आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र की जन्म कुंडली कर रही सत्ता परिवर्तन का इशारा, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर को करीब 12 जब देहरादून स्थित सीएम आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन हाथ हिलाकर उनका अभिवादन जरूर किया. हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जानी तय है, लेकिन उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा.