उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाकुंभ निर्माण कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति - 2021 हरिद्वार महाकुंभ

2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ निर्माण कार्यों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत हरिद्वार में स्थायी और अस्थायी निर्माण किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
महाकुंभ निर्माण कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

By

Published : Dec 10, 2020, 7:41 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ को लेकर जहां एक तरफ अधिकारियों के साथ मंथन किया. वहीं, दूसरी ओर कुंभ में होने वाले विभिन्न कामों की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है. मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला 2021 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में अस्थायी पार्किंग स्थलों में 11 केवी लाइन, एलटी लाइन के लिए 1,229.61 लाख रुपए, अस्थायी सेक्टरों में पेयजल व्यवस्था से संबंधित 08 कार्यों के लिए 463.12 लाख रुपए, हरिद्वार में बहादराबाद-धनौरी-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का एसडीबीसी द्वारा नवीनीकरण के लिए 169.69 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जाने इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

हरिद्वार में महाकुंभ 2021 के लिए सभी छोटे-बड़े कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें स्थायी और अस्थायी कामों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मेला-2021 के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई.

1. दक्ष द्वीप सेक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव से जुड़े कामों के लिए 135.70 लाख रुपए
2. पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरुकुल नारसन मार्ग का एसडीबीसी द्वारा नवीनीकरण के लिए 189.95 लाख रुपए
3. मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह (डाम कोठी) के जीर्णोद्धार सुदृढ़ीकरण एवं साज-सज्जा के काम में 187.96 लाख रुपए
4. बैरागी सेक्टर के पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव के लिए 129.54 लाख रुपए.
5. हरिद्वार में पिरान कलियर लिंक मार्ग का एसडीबीसी द्वारा नवीनीकरण के लिए 97.19 लाख रुपए
6. हर की पैड़ी, हरिद्वार स्थित 3 अस्थायी सेतुओं के मेंटनेंस एवं एप्रोच मार्ग/रैम्प के निर्माण के लिए 96.97 लाख रुपए
7. विभिन्न सेक्टरों में अस्थायी पार्किंग निर्माण के 9 कार्यों के लिए 43.96 लाख
8. दक्षेश्वर अस्थायी बस अड्डे के निर्माण के लिए 44.89 लाख रुपए.
9. ऋषिकेश त्रिवेणी घाट की सुरक्षा, चेन पिलर की स्थापना एवं रेड स्टोन के जीर्णोद्धार के लिए. 42.13 लाख रुपए की स्वीकृति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details