देहरादूनःउत्तराखंड राज्य के गठन को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. आज राज्य 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण में ई-विधानसभा और मिनी सचिवालय बनाने पर तेजी से काम हो रहा है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य गठन को लेकर कई जन आंदोलन हुए हैं. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य निर्माण के साथ विशेष औद्योगिक पैकेज देकर उत्तराखंड की नींव रखी. भष्ट्राचार मुक्त व्यवस्था और पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के सपने के साथ उत्तराखंड राज्य बना था. उनकी सरकार ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा करने के लिए हर जरूरी निर्णय लिया और दृढ़ता से लागू भी किया. साथ ही जीरो टॉलरेंस के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया.
ये भी पढ़ेंःस्थापना दिवस: CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई उपलब्धियां