देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में CM त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले आने की उम्मीद है.
सचिवालय में त्रिवेंद्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल सहित कई अधिकारी शामिल हैं. वहीं, क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक भी इस कैबिनेट में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है.