देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने इस साल के अंत तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता का टारेगट पूरा करने के निर्दश दिए हैं. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जा रहे कनेक्शन निर्धारित मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने इन बातों पर दिया जोर
- जिलाधिकारी इसकी नियमित निगरानी करें.
- पानी के नल अडंरग्राउंड करने के निर्देश
- जल जीवन मिशन के तहत तय समय में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश.
- जल संस्थान एवं जल निगम हर रोज का टारगेट निर्धारित करने के निर्देश.
- हर घर, नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य के लिए संबधित विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश.
- हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर में अधिक ध्यान देने की जरूरत.