उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM तीरथ सिंह रावत करेंगे नेत्र कुंभ का उद्घाटन, 75 हजारों श्रद्धालुओं का होगा मुफ्त इलाज - हरिद्वार श्रद्धालुओं को होगा मुफ्त इलाज

सामाजिक सेवा करने वाली संस्था सक्षम द्वारा हरिद्वार कुंभ के दौरान नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं. इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन सीएम तीरथ सिंह रावत रविवार को करेंगे.

नेत्र कुंभ का उद्घाटन
नेत्र कुंभ का उद्घाटन

By

Published : Mar 13, 2021, 10:25 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. वहीं, एक संस्था द्वारा नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को आंखों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा. साथ ही उनको चश्मा वितरण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को करेंगे.

नेत्र कुंभ का सीएम करेंगे उद्घाटन.

सामाजिक सेवा करने वाली संस्था सक्षम द्वारा हरिद्वार कुंभ के दौरान नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में संस्था के पदाधिकारी जगदीश लाल पाहवा ने बताया की सक्षम संस्था द्वारा पूरे देश में लोगों की आंखों से संबंधित बीमारियों को लेकर कार्य किया जाता है. यह संस्था हरिद्वार कुंभ में भी नेत्र कुंभ का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत पूरे क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं. इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन सीएम तीरथ सिंह रावत रविवार को करेंगे.

ये भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में हुए शामिल

नेत्र कुंभ के दौरान संस्था द्वारा 75 हजार लोगों की आंखों का परीक्षण किया जाएगा और 50 हजार लोगों को चश्मा वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कुंभ क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं, जिस में शांतिकुंज, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, ऋषिकुल महाविद्यालय, सूरत गिरी बांग्ला, अवधूत मंडल आश्रम और नीलकंठ महादेव नेत्रालय सम्मिलित हैं. जहां पर श्रद्धालुओं की आंखों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details