हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. वहीं, एक संस्था द्वारा नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को आंखों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा. साथ ही उनको चश्मा वितरण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को करेंगे.
सामाजिक सेवा करने वाली संस्था सक्षम द्वारा हरिद्वार कुंभ के दौरान नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में संस्था के पदाधिकारी जगदीश लाल पाहवा ने बताया की सक्षम संस्था द्वारा पूरे देश में लोगों की आंखों से संबंधित बीमारियों को लेकर कार्य किया जाता है. यह संस्था हरिद्वार कुंभ में भी नेत्र कुंभ का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत पूरे क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं. इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन सीएम तीरथ सिंह रावत रविवार को करेंगे.