देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए साहसिक पर्यटन की गतिविधियों का विस्तार करने के निर्देश दिए. सीएम ने टूरिज्म प्लान तैयार करने और राज्य में 12 महीने पर्यटन की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को और विस्तार देने की आवश्यकता है. इस तरह का टूरिज्म प्लान तैयार किया जाए कि 12 माह पर्यटन सम्भव हो. प्रदेश के भीतर घरेलू पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाए. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी काम किये जाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा, पर्यटन सीजन और साथ ही कोविड की स्थिति को देखते हुए पूरी तैयारियां की जाएं. हमें पर्यटन गतिविधियों को संचालित करना है. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी करवाना है. इसके लिए पर्यटन से जुड़े सभी लोगों से बातचीत की जाए. उनके सुझाव और सहयोग भी लिया जाए.
सीएम तीरथ ने टूरिज्म प्लान तैयार करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए साहसिक पर्यटन की गतिविधियों का विस्तार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धार्मिक सर्किटों को विकसित करते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कोविड को देखते हुए पर्यटन के लिए जो भी गाइडलाइन बने, वह पूरी तरह से स्पष्ट होनी चाहिए. जहां तक सम्भव हो, पर्यटन व्यवसायियों के हित भी देखें जाएं. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि सुरक्षित, सतत और समावेशी पर्यटन के उद्देश्य के साथ पर्यटन विभाग काम कर रहा है.