देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र और रामजान को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में छूट दी है. अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय 10:30 बजे से लागू होगा. ये उन्हीं जगहों के लिए हैं, जहां पहले से नाइट कर्फ्यू लागू है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने लोगों से अपील भी की है कि वे कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और जिलों के एसएसपी व एसपी को भी निर्देशित किया है कि वे कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं.