उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवरात्र-रमजान के कारण नाइट कर्फ्यू का समय घटा, CM ने दिए ये निर्देश - उत्तराखंड कोरोना न्यूज

कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिये उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाया था. नवरात्र और रमजान को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय को घटाया गया है.

night curfew
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 13, 2021, 1:03 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र और रामजान को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में छूट दी है. अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय 10:30 बजे से लागू होगा. ये उन्हीं जगहों के लिए हैं, जहां पहले से नाइट कर्फ्यू लागू है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने लोगों से अपील भी की है कि वे कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और जिलों के एसएसपी व एसपी को भी निर्देशित किया है कि वे कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं.

पढ़ें-पहुंच गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज, टीकाकरण में आएगी तेजी

बता दें कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन और सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. यहीं कारण है कि सरकार ने प्रदेश में कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया था. हालांकि नवरात्रि और रामजान को देखते हुए लोगों ने नाइट कर्फ्यू का समय घटाने की मांग की थी, जिसको मुख्यमंत्री ने मान लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details