उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद

पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के काफी पुराने संबंध है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बीसी खंडूरी को राजनीति में अपना गुरु भी मानते है.

cm-tirath-singh-rawat-arrived-to-meet-bc-khanduri
अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे तीरथ रावत

By

Published : Mar 11, 2021, 12:21 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से मिलने पहुंचे. बीसी खंडूरी से मिलकर तीरथ सिंह रावत ने उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीसी खंडूरी का आर्शिवाद लिया और हरिद्वार के लिए निकल गए. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महाकुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचेंगे, जहां वे हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना करेंगे.

पढ़ें-तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें CM, शहीद स्थल पर आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

बता दें सीएम तीरथ सिंह रावत आज सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से मिलने उनके आवास बंसत विहार पहुंचे थे. तीरथ सिंह रावत और बीसी खंडूरी के बहुत पुराने संबंध हैं. तीरथ सिंह रावत, बीसी खंडूरी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं, तो वहीं, बीसी खंडूरी उन्हें अपना दत्तक पुत्र मानते हैं. यही कारण है कि आपने कार्यकाल के पहले ही दिन वे अपने गुरु और अभिभावक का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार जाएंगे, जहां वे कुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लेगें. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने किसी भी तरह की कोताही न बरते और महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर निर्देश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details