उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस का तंज- 'उत्तराखंड के हित में करें आराम' - मुख्यमंत्री तीरथ कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. मुख्यमंत्री तीरथ ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस ने सीएम पर तीखा तंज कसा है.

chief-minister-tirath-singh-rawat
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

By

Published : Mar 22, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 10:00 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. मुख्यमंत्री तीरथ ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री तीरथ का आज दिल्ली दौरा था, जो उन्होंने स्थगित कर दिया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत हाल ही में नए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त हुए थे. सत्ता संभालने के बाद उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र समेत तमाम जगहों का दौरा भी किया था. एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कोविड-19 की जांच को लेकर सैंपल लिया गया था. जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट आई है.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने लिखा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हुए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से गुजारिश की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवा लें.

बता दें कि आज सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली जाने वाले थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ केंद्रिय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम था. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं सीएम तीरथ के कोरोना पॉजिटिव आने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस ने लिखा है कि सच में आपको आराम की सख्त जरूरत है विशेषकर #उत्तराखंड के हित में. #getwellsoon

Last Updated : Mar 22, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details