देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस वाले बयान मामले पर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. हर तरफ उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. चारों तरफ से घिरने के बाद अब आखिरकार मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कहा है कि वो उन लोगों से माफी मांगते हैं जो उनके बयान से आहत हुए हैं. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज या आपत्ति नहीं है. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. सीएम के करीबी लोगों ने इस बात की पुष्टि की है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में महिलाओं के फटी जींस पहनने और शॉर्ट्स पहनने को लेकर जो बयान दिया था उस पर उनकी चौतरफा निंदा हो रही है. इस मामले में न केवल सोशल मीडिया हैंडलर्स बल्कि कई सेलिब्रिटी भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं. इस मामले को लेकर बैकफुट पर आई सरकार से जुड़े प्रतिनिधि या भाजपा संगठन भी कुछ भी बोलने से बच रहा है.