देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन वाला राज्य बनाने के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया जाए. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों वृद्धजनों की विशेष चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ग्राम स्तर तक वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रिटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बेस्ट ट्रीटमेंट प्रोटोकोल का पालन करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों और पर्यटकों को समझाया जाए कि कोविड प्रोटोकोल का पालन करें. अधिक से अधिक टेस्ट और डेथ रेट को कम करना है. इसके लिए बेस्ट ट्रीटमेंट प्रोटोकोल का पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें:देहरादून: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 196 डीएल रोड कंटेनमेंट जोन घोषित
मास्क और वैक्सीनेशन जरूरी
मुख्यमंत्री ने सबको मास्क पहनाने और वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया. वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने के साथ ही इसे ग्राम स्तर तक ले जाने के निर्देश दिए. विशेषतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले बुजुर्गों के टीकाकरण करने के निर्देश दिए.
कुंभ के लिए विशेष तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ को लेकर हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में विशेष तैयारी करें. अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाए.बॉर्डर पर स्थापित किए जाने वाले चेकिंग स्थलों पर रुकने, पानी, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो. आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए जाए. इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है. हरिद्वार को 20 करोड़ रुपए. जबकि अन्य जिलों को 5-5 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है. जो लोग मास्क न लगाएं और सोशल-डिस्टेंसिंग न रखें, उनका चालान किया जाए.
उत्तरकाशी में 88 फीसदी बुजुर्गों का वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के 88 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करने पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की प्रशंसा की और अन्य जिलों से इससे सीख लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के लिए प्राइवेट लैब का भी सहयोग लिया जाए.