देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में सिंचाई और शिक्षा विभाग की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं के तहत कार्य प्रगति की स्पष्ट जानकारी दी जाए. शासनादेश हो चुके कार्यों, जिन कार्यों की डीपीआर बन चुकी है और कार्यों की भौतिक प्रगति क्या है? इस सब की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए. दीर्घावधि के कार्यों के लिए 15 जून तक सारे पेपर वर्क पूर्ण कर लिये जाए, ताकि मॉनसून सीजन के बाद कार्यों में तेजी लाई जा सके.
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि सीएम घोषणाओं के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें ये सुनिश्चित किया जाए की कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो. कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगा, जो घोषणा विभाग द्वारा अन्य विभागों को स्थांतरित की जा रही हैं, वे जल्द स्थांतरित की जाए. कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए.
पढ़ें-चक्रवात 'तौकते' का उत्तराखंड पर असर, कई जिलों में बारिश, दो दिनों का RED ALERT