उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM तीरथ की उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल बैठक, कोरोना की लड़ाई को लेकर मांगा सहयोग

बैठक में कई उद्योगपतियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. ताकि कोरोना उत्तराखंड में कोरोना को हराया जा सके.

Chief Minister Tirath singh rawat
Chief Minister Tirath singh rawat

By

Published : May 11, 2021, 8:17 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सहयोग के उद्देश्य से मंगलवार को देश के जाने-माने उद्योगपति और हीरो मोटोकॉर्प ग्रुप के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल से वर्चुअल बैठक की. मीटिंग में उन्होंने मुंजाल से सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्विपमेंट देने का अनुरोध किया. जिस पर मुंजाल ने राज्य में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर मिलजुलकर और सभी के सहयोग से ही विजय प्राप्त की जा सकती है. वर्चुअल बैठक में हीरो मोटोकॉर्प ग्रुप के भारतेंदु कवि, एस. जागीरदार और सलोनी भी उपस्थित थीं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को बालाजी एक्शन बिल्डवेल के पदाधिकारियों के साथ भी वर्चुअल बैठक की.

पढ़ें-24 घंटे में 7120 नए मरीज मिले, 118 ने हारी जंग, 4933 हुए स्वस्थ

बालाजी एक्शन बिल्डवेल ने सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्माण और जीर्णोद्धार का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री के समक्ष दिए गए प्रस्तुतिकरण में उन्होंने संस्थान का प्रमुख उद्देश्य सितारगंज में विश्व स्तरीय अधोसंरचना वाले अस्पताल का निर्माण करना बताया.

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस अस्पताल में मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी. अस्पताल में उच्च स्तरीय टेस्टिंग लैब और ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही यहां एलोपैथी चिकित्सा के साथ ही होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से भी उपचार उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि मरीजों को अस्पताल के कैफेटेरिया में पौष्टिक और संतुलित आहार प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और उनके विस्तार के लिए निजी क्षेत्र को आगे आने और मिल जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार द्वारा विश्व स्तरीय अधोसंरचना वाले अस्पताल के निर्माण में हरसंभव सहयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details