उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य धाम को लेकर तीरथ सरकार गंभीर, राजनाथ सिंह भूमि पूजन में होंगे शामिल

सैन्य धाम की प्रगति रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की.

Dehradun Sainik Dham
Dehradun Sainik Dham

By

Published : Jun 21, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 6:32 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में सैन्य धाम के निर्माण को लेकर सरकार ने एक बार फिर अपनी प्राथमिकता को जाहिर किया है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए सैन्य धाम की मौजूदा प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और तेजी से इसके निर्माण के निर्देश भी दिए. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भूमि पूजन के लिए उत्तराखंड आएंगे. जबकि उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम बनाना पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में सैन्य धाम के निर्माण हेतु गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैन्यधाम के निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाए. सैन्य धाम राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

पढ़ें-नौसेना का वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान: गणेश जोशी

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो सैन्यधाम बनाया जायेगा, उसकी देश में एक अलग पहचान होगी. उत्तराखंड सैनिक बहुल राज्य है, हमारे अनेक सैनिकों ने युद्ध में वीरगति प्राप्त की है. उनके आंगन की मिट्टी सैन्यधाम में लाई जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किये जाय. सैन्यधाम के साथ ही पुरूकुल क्षेत्र में संस्कृति ग्राम के लिए भी कार्य योजना बनाई जाय.

सैनिक कल्याण निदेशालय में एक सैन्यधाम सेल भी बनाया जायेगा. राज्य सरकार की तरफ से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी लगातार सैन्य धाम के निर्माण पर अधिकारियों की बैठक लेते रहे हैं और धाम के भव्य निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 22, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details