देहरादून:गुरुवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में खरीफ खरीद सत्र 2020-21 के लिए धान क्रय सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष 242 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से 10 लाख मीट्रिक टन धान क्रय के लक्ष्य पर सहमति व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में समय से सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष ए ग्रेड धान का मूल्य ₹1888 प्रति कुंतल तथा औसत धान का मूल्य ₹1868 प्रति कुंतल निर्धारित किये जाने पर भी सहमति जतायी. उन्होंने 1 अक्टूबर से की जाने वाली धान क्रय के सम्बन्घ में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि धान क्रय के संबध में पिछले साल व्यवस्थाओं में अगर कोई कमी रह गई हो तो उसका संज्ञान लेकर उससे बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने धान मूल्य का किसानों को अविलम्ब भुगतान की व्यवस्था बनाने को कहा.
पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड में मिले 684 पॉजिटिव मरीज, अब तक 542 की मौत
मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में सहकारिता विभाग को आवश्यक धनराशि व्यवस्था करने के साथ ही मंडी प्रबन्ध निदेशक को भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. किसानों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो इसके लिए किसानों का डाटा तैयार करने पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये गये. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि धान की खरीद के लिए तैयार किये गये ई खरीद सॉफ्टवेयर के माध्यम से करने की व्यवस्था की जाये.